Wednesday, March 2, 2016

BRAKING NEWS: WhatsApp वर्ज़न 2.12.453 और लेटेस्ट बीटा वर्ज़न 2.12.486 पर लिंक कॉपी करना हुआ आसान अब आप यूज़ कर सकेंगे ये नए दिलचस्प फीचर्स


व्हाट्सऐप ने फरवरी के महीने में गूगल प्ले पर अपनी ऑफिशियल बीटा टेस्टिंग लॉन्च की थी और अब उसने एंड्रॉइड ऐप्लिकेशन में व्हाट्सऐप में कुछ नए दिलचस्प फीचर्स जोड़े हैं। इससे साफ है कि दुनिया भर में करीब 1 अरब लोगों को अपने साथ जोड़ने वाली मोबाइल ऐप व्हाट्सऐप अपनी सर्विसेज़ को औऱ भी बेहतर करने में जुटी हुई है। इन नए फीचर्स के जुड़ने के बाद अब आप व्हाट्सऐप पर लिंक कॉपी कर सकेंगे और चैट को डिलीट भी कर सकते हैं।
शेयर्ड लिंक्स हिस्ट्री टैब व्हाट्सऐप पर हर चैट के सेंड और रिसीव का रिकॉर्ड रहता है। मीडिया स्क्रीन पर जाकर आप अपने सभी वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट मैसेजेज़ को चेक कर सकते हैं। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक यह बदलाव व्हाट्सऐप के वर्ज़न 2.12.453 और लेटेस्ट बीटा वर्ज़न 2.12.486 के बीच देखने में आया है। लिंक कॉपी करना हुआ आसान व्हाट्सऐप पर सबसे बड़ी परेशानी का सबब यह होता था कि आप लिंक या यूआरएल को उस पर कर्सर रखकर कॉपी नहीं कर पाते थे। आपको पूरा का पूरा मैसेज ही यूआरएल समेत कॉपी करना पड़ता था, मगर व्हाट्सऐप ने अब सिर्फ यूआरएल को कॉपी करना आसान बना दिया है। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर भी व्हाट्सऐप के वर्ज़न 2.12.453 और वर्ज़न 2.12.486 के बीच में ही जोड़ा गया है। इसमें यह सुविधा दी गई है कि आप यूआरएल पर टैप कीजिए या कर्सर को उस पर होल्ड कीजिए और लिंक कॉपी हो जाएगा। इसके बाद आप उसे अपने फोन में कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं।
नए वर्ज़न में है चैट हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शनइतना ही नहीं, इस नए वर्ज़न में चैट हिस्ट्री डिलीट करने का फीचर भी है। अब व्हाट्सऐप पर 30 दिन या 6 महीने पुरानी चैट डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। अगर किसी मैसेज को आप डिलीट नहीं करना चाहते, तो चेकबॉक्स में क्लिक कर दें, फिर उस मैसेज को छोड़कर बाकी डिलीट हो जाएंगे। यह संभव है कि ये सभी फीचर्स या उनमें से कुछ व्हाट्सऐप ने किसी क्षेत्र विशेष में फिलहाल टेस्टिंग के उद्देश्य से दिए हों और बाकी जगह उन्हें यूज़ न किया जा सके। व्हाट्सऐप ने फिलहाल ऑफिशियली इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इन फीचर्स को गूगल प्ले या आईफोन पर कब से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment